शििु हेपेटाइटटस बी - health.vic.gov.au

शिशु हे पेटाइटिस बी
प्रतिरक्षण (इम्युनाइज़ेशन) सूचना
राष्ट्रीय प्रतिरक्षण कार्यक्रम शिशओ
ु ं के जन्म
के बाद शीघ्र ही उन्हें मफ़
े ाइटिस बी’
ु ्त ‘हे पट
का टीका प्रदान करता है|
‘हे पेटाइटिस बी’ क्या है ?
‘हे पेटाइटिस बी’ एक गंभीर रोग है जो जीवन भर में कभी भी लग
सकता है | यह एक विषाणु (वाइरस) के कारण होता है , जो यकृत
(लिवर) को प्रभावित करता है | जिन शिशुओं को यह रोग होता है ,
संभव है कि उनमें
कुछ हल्के लक्षण दिखायी दें या कोई भी लक्षण
न दिखायी दे | परन्तु जिनको शिशु के रूप में यह संक्रमण होता है ,
उनमें से ९० प्रतिशत तक लोगों के रक्त-प्रवाह (ब्लडस्ट्रीम) में जीवन
भर यह विषाणु रहता है और वे अन्य व्यक्तियों को इससे संक्रमित
कर
सकते हैं| ‘हे पेटाइटिस बी’ द्वारा चिरकालिक संक्रमित लोगों में
से २५ प्रतिशत तक लोगों में यकृत (लिवर) कैं सर विकसित हो सकता
है या बाद के जीवन में यकृत विफल (लिवर फेलियर) हो सकता है |
‘हे पेटाइटिस बी’ कैसे फैलती है ?
‘हे पेटाइटिस बी’ विषाणु (वाइरस), ‘हे पेटाइटिस बी’ से संक्रमित व्यक्ति
के रक्त में , मैथुनिक स्राव या लार द्वारा निम्न प्रकार से फैलता है • इंजेक्शन लगाने वाले उपकरण में साझेदारी
• तेज़ उपकरण द्वारा लगने वाली चोट
• रे ज़र, दाँत साफ़ करने के ब्रश आदि में साझेदारी
• लैंगिक संपर्क
शिशु ‘हे पेटाइटिस बी’ प्रतिरक्षण क्यों आरम्भ करें ?
हमारे समुदाय में , ‘हे पेटाइटिस बी’ के रोग के परिमाण को कम करने
के लिए, इस रोग तथा इससे उत्पन्न जटिलताओं के कारण होने वाली
मौतों को कम करने के लिए और अंत में ऑस्ट्रेलिया से इसे विलुप्त
करने के लिए दीर्घकालीन कार्यनीति के अंश के रूप में चिकित्सीय
विशेषज्ञ संस्थान, जैसे कि, ‘नेशनल हे ल्थ ऐंड मेडिकल रिसर्च
काउन्सिल’ इस टीके की दृढ़तापूर्वक
सिफ़ारिश करते हैं|
• बच्चे से बच्चे को, सामान्यत: खुले घावों या जख्मों से
मुझे शिशु ‘हे पेटाइटिस बी’ प्रतिरक्षण के बारे में
और बताइए
क्या ‘हे पेटाइटिस बी’ को रोका जा सकता है ?
आपका डॉक्टर या दाई (मिडवाइफ) आपसे ‘हे पेटाइटिस बी’ प्रतिरक्षक
• माँ द्वारा बच्चे को जन्म के समय पर
हाँ, ‘हे पेटाइटिस बी’ को रोका जा सकता है | हे पेटाइटिस बी’ को रोकने
का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली तरीका प्रतिरक्षण(इम्युनाइज़ेशन)
है | ‘हे पेटाइटिस बी’ का टीका सुरक्षापूर्वक बच्चों के जन्म के थोड़ी दे र
बाद या शैशव काल में दिया जा सकता है |
मेरे शिशु को प्रतिरक्षित करना क्यों आवश्यक है ?
यह महत्वपूर्ण है कि जन्म के बाद जितनी जल्दी हो सके, ‘हे पेटाइटिस
बी’ का प्रतिरक्षण शरू
किया
ु कर दिया जाये ताकि यह सनिश्चित
ु
जा सके कि प्रतिरक्षण जितना प्रभाशाली हो सकता है , उतना है और
शैशव काल तथा प्रारम्भिक बाल्यकाल में ‘हे पेटाइटिस बी’ के विरुद्ध
संरक्षण प्रदान करे , जब इसके चिर-कालिक संक्रमित होने का ख़तरा
अधिक होता है |
आपके शिशु का जन्म होने से पहले या जन्म के बाद जल्दी ही,
के बारे में बात करें गे और आपसे पूछेंगे कि क्या आप अपने शिशु
को प्रतिरक्षित करवाना चाहते/चाहती हैं| यदि आपने अपने शिशु को
प्रतिरक्षित करवाया जाना चुना तो जैसे ही शिशु सुव्यवस्थित होगा,
उसे शिशु-ख़ुराक दे दी जायेगी, बेहतर होगा कि यह जन्म के २४ घंटों
बाद से ले कर सात दिन की आयु के बीच हो|
आपके शिशु को परू ी तरह से प्रतिरक्षित करने के लिए, उसे
‘हे पेटाइटिस बी’ की तीन और खुराकों की आवश्यकता पड़ेगी| ये आपके
बच्चे के अन्य बाल्यकाल प्रतिरक्षण टीकों के साथ दो, चार तथा छ:
महीनों की आयु पर दी जायेंगी ताकि आपके शिशु को अतिरिक्त
सुइयाँ न लगें |
ऑस्ट्रेलिया में उपयोग किये जाने वाले ‘हे पट
े ाइटिस बी’ टीके में
आनव
ु ांशिक रूप से अभियन्त्रित (जेनटे िकली इंजीनियर्ड) विषाणु
(वाइरस) का एक अंश और अल्युमिनम लवण का थोडा सा परिमाण
मौजद
े ाइटिस बी’ नहीं हो सकती है|
ू रहता है| आपको टीके द्वारा ‘हे पट
यदि मेरा शिशु समय से पहले पैदा होता है तो?
अवधि-पूर्व जन्मे बच्चे, ३२ सप्ताह से कम गर्भावस्था में रहने वाले
प्रतिरक्षण-पूर्व जाँच-सूची
यदि आपका शिशु अस्वस्थ है तो प्रतिरक्षण में विलम्ब करना चाहिए|
अपने डॉक्टर या नर्स से बात कीजिए|
अपने शिशु को प्रतिरक्षित करवाने के पहले, डॉक्टर या नर्स को बतायें
यदि निम्नलिखित में से कोई बात लागू होती है -
बच्चे और २००० ग्राम से कम जन्म-वज़न के बच्चे, ‘हे पेटाइटिस बी’
c प्रतिरक्षण के दिन अस्वस्थ है
c कोई गंभीर एलर्जी है
अवधि पूरी करने के बाद उत्पन्न बच्चे| यह सुनिश्चित करने के
कोई और सवाल?
टीकों के प्रति उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दिखाते हैं जितनी सामान्य
लिए कि ये बच्चे ‘हे पेटाइटिस बी’ रोग से पर्याप्त रूप से सुरक्षित हैं,
इन्हें १२ महीनों के बाद ‘हे पेटाइटिस बी’ की ‘बूस्टर’ ख़ुराक दे ने की
आवश्यकता होती है |
क्या टीके का स्तनपान पर असर पड़ेगा?
व्यापक अनुभव संकेत करते हैं कि जन्म पर दी जाने वाली
‘हे पेटाइटिस बी’ की ख़ुराक स्तनपान की स्थापना या उसके निर्वाह में
बाधा नहीं डालती है |
‘हे पेटाइटिस बी’ टीके के संभावित दष्ु प्रभाव
सामान्य दष्ु प्रभाव
‘हे पट
े ाइटिस बी’ शिशु प्रतिरक्षण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के
लिए अपने डॉक्टर या नर्स से बात कीजिये|
और अधिक जानकारी
www.health.vic.gov.au/immunisation
www.immunise.health.gov.au
Translating and
interpreting service
Call 131 450
टीके के अधिकतर सामान्य दष्ु प्रभाव गौण होते हैं और जल्दी ही दरू
हो जाते हैं|
इनमें शामिल हैं-
• इंजेक्शन की जगह पर दर्द, लाली और सूजन होना,
• हल्का बुख़ार
• इंजेक्शन की जगह पर एक अस्थायी पिण्ड (लम्प)
अत्यंत विरले दष्ु प्रभाव
• ‘एनफाईलैक्सिस’ (तीव्र एलर्जी-प्रतिक्रिया)
यदि आप प्रतिरक्षण के बाद अपने शिशु के स्वास्थ्य के बारे में
चिंतित हैं तो किसी डॉक्टर या नर्स से सलाह लें|
इस प्रलेख को सुलभ रूप में प्राप्त करने के लिए ईमेल कीजिये :- [email protected]
इस प्रकाशन में सभी चित्र, उन स्थानों के सिवाय जहाँ इसके विपरीत बताया गया है , केवल नमूने और उदाहरण के
रूप में प्रस्तुत किये गए हैं और वास्तविक सेवाओं, सुविधाओं या सेवाओं को प्राप्त करने वालों को नहीं दर्शाते हैं|
विक्टोरिया सरकार द्वारा अधिकृत और प्रकाशित 50 Lonsdale St, Melbourne.
© Department of Health, December 2013 (1312009) PH028
Infant hepatitis B
Immunisation information
The National Immunisation Program
provides free hepatitis B vaccine to
infants shortly after birth.
What is hepatitis B?
Hepatitis B is a serious disease that can be contracted
throughout life. It is caused by a virus that affects the
liver. Babies who get this disease may only have mild
symptoms, or have no symptoms at all. However, up to
90 per cent of those infected as babies will have the virus
in their bloodstream for life and may be able to pass it
on to other people. As many as 25 per cent of people
chronically infected with hepatitis B may develop liver
cancer or liver failure later in life.
How is hepatitis B spread?
Hepatitis B virus is spread in the blood, sexual secretions
or saliva of a hepatitis B infected person by:
• sharing drug injecting equipment
• sharps injury
• sharing razors, toothbrushes etc
• sexual contact
• mother to baby at birth
• child to child, usually through open sores or wounds.
Can hepatitis B be prevented?
Yes, hepatitis B can be prevented. The most important
and effective way of preventing hepatitis B is immunisation.
Hepatitis B vaccine can be safely given to babies shortly
after birth and through infancy.
Why does my baby need
to be immunised?
It is important to start the hepatitis B immunisation as soon
as possible after birth to ensure that the immunisation is
as effective as possible and offers protection from hepatitis
B throughout infancy and early childhood when the risk of
becoming chronically infected is high.
Why introduce infant
hepatitis B immunisation?
Expert medical bodies such as the National Health
and Medical Research Council strongly recommend
this vaccine as part of a long-term prevention strategy
to reduce the amount of hepatitis B disease in our
community, to reduce the illness and death from
complications due to the disease and to eventually
eliminate hepatitis B from Australia. Babies will receive
hepatitis B immunisation free as part of the routine
childhood immunisation schedule.
Tell me more about infant
hepatitis B immunisation
Before or soon after you have your baby, your doctor or
midwife will discuss hepatitis B immunisation with you and
will ask you to make a decision about whether you want
your baby immunised. If you choose to have your baby
immunised the birth dose will be given as soon as the
baby is stable, preferably within 24 hours of birth and
up to seven days of age.
Your baby will need three more doses of the hepatitis B
vaccine to be fully immunised. These will be given at two,
four and six months of age in combination with your baby’s
other routine childhood immunisations so your baby will
not receive any additional needles.
The hepatitis B vaccines used in Australia contain a
genetically engineered part of the virus and a small amount
of an aluminium salt. You cannot catch hepatitis B from
the vaccine.
What if my baby is born early?
Preterm babies, less than 32 weeks gestation or less than
2000 grams birth weight, do not respond as well as term
babies do to hepatitis B vaccines. These babies require
a booster dose of hepatitis B vaccine at 12 months of
age to ensure that they have adequate protection against
hepatitis B disease.
Will the vaccine affect breastfeeding?
Extensive experience indicates that the birth dose of
hepatitis B vaccine does not interfere with either the
establishment or maintenance of breastfeeding.
Possible side effects
of hepatitis B vaccine
Common side effects
Pre-immunisation checklist
Immunisation should be deferred if your child is unwell.
Speak to your doctor or nurse.
Before your child is immunised, tell the doctor or nurse
if any of the following apply:
c Is unwell on the day of immunisation
c Has any severe allergies.
Any more questions?
For more information about the hepatitis B infant
immunisation program speak to your doctor or nurse.
Further information
www.health.vic.gov.au/immunisation
www.immunise.health.gov.au
Translating and
interpreting service
Call 131 450
The most common side effects of the vaccine are minor
and disappear quickly.
These include:
• soreness, redness and swelling at the injection site
• mild fever
• a temporary small lump at the injection site.
Extremely rare side effect
• Anaphylaxis (severe allergic reaction).
If you are concerned about your baby’s health after
immunisation consult a doctor or nurse.
To receive this document in an accessible format email: [email protected]
Except where otherwise indicated, the images in this publication show models and illustrative settings
only, and do not necessarily depict actual services, facilities or recipients of services.
Authorised and published by the Victorian Government, 50 Lonsdale St, Melbourne.
© Department of Health, December 2013 (1312009) PH028